Type Here to Get Search Results !

How Free is The Press Class 12 Summary in English and Hindi | Bihar Board - Rainbow Part 2

How Free is The Press Summary in English of Class 12 Bihar Board

How Free is The Press Summary in English and Hindi
How Free is The Press Summary


How free is the press is written by Dorothy L. Sayer. In this essay she expresses her view against the misuse of the freedom of the Press. It is believed that there can not be free people without the freedom of the press. But we should consider here what that freedom is. The freedom of press means freedom from direction of censorship by the government. In this respect British press is free. It can attack at Politcs. It an interfere in the foreign diplomacy. It is free to do anything. And on occasion it can be a weapon to threat the government .Above all works are the positive attitude of press. But sometime this freedom is misused by the press. Our democracy teaches us that the state is not the master but the servant of the people. Advertisement is the biggest source of income for the Press or newspapers. So the press designs its policy in the favor of advertisers. The policy of Newspapers is shaped by the interest of their owner. Above both factors causes the misuse of the Press. The Sayers writers clearly again the misreporting by the press.


How Free is The Press Summary in Hindi of Bihar Board Class 12


How Free is The Press में दरोथी एलसेयरस ने हमारा ध्यान प्रेस की स्वतन्त्रता के तरफ आकर्षित किया है । बतलाते हैं कि प्रेस के माध्यम से मानव को काफी लाभ हुआ है। प्रेस विज्ञान का एक अद्भुत चमत्कार है । इसके आविष्कार से पूरे विश्व को लाभ हुआ तथा कई भाषाओं का निर्माण हुआ । प्रेस का अर्थ होता है प्रतिदिन का कागजात तैयार करना जिस तरह से पिंजरे में बन्द कोई पक्षी कैद रहती है, उसी तरह पिंजरे के बाहर निकलने पर वह स्वतन्त्र हो जाती है प्रेस के बिना मानव का ज्ञान धीमी गति में बढ़ती थी।


लेकिन आधुनिक युग में जब प्रेस का आविष्कार हुआ तो विश्व में अनेकों भाषाओं में तरह-तरह के पुस्तक छपने लगे जिससे मानव के ज्ञान में वृद्धि होने लगी आज प्रेस के माध्यम से तरह-तरह की पुस्तकें कम समय में तैयार करके बिक्री कर दिए जाते हैं । प्रेस में देश-विदेश में होनेवाले घटनाओं के बारे में छापकर पूरे विश्व को संदेश देती है, इसलिए आज प्रेस के माध्यम से लोगों को शिक्षा में काफी विकास हो रहा है क्योंकि आधुनिक युग जागृति का युग है । आज लोग सही जीवन जीने के लिए सभी क्षेत्रों में प्रयत्न कर रहे हैं । प्रेस को हर्षपूर्ण बनाने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है ।


इसलिए प्रेस एक ऐसी चीज है, जिसके उपयोग से मानव के सभ्यता में भी परिवर्तन हुआ है। समाज में भी लोगों के रहन-सहन में परिवर्तन हुआ है, लेखक हमें यह भी बतलाता है. कि प्रेस मानव की एक अनमोल सम्पत्ति है, जिस सम्पत्ति को पाकर आज सम्पूर्ण विश्व अपने समाज में रहनेवाले नागरिकों के जीवन में परिवर्तन ला रहा है तथा प्रेस के माध्यम से शिक्षा पर पुस्तकें छपकर एक देश से दूसरे देश में पहुंच रही है और मानव उन पुस्तकों के माध्यम से अच्छाइयों को अपनाकर अपने देश और समाज का विकास कर रहा है। प्रेस में छपे हुए समाचार-पत्र जो प्रत्येक दिन छापी जाती है तथा विश्व जो नई-नई खोजें की जाती है, उसकी भी जानकारी विश्व के समस्त मानव को प्राप्त हो रही है, लेखक का मुख्य उद्देश्य प्रेस ही है।


Download PDF of How Free is The Press Summary

To download the PDF of How Free is the Press by Dorothy L. Sayer in Hindi and English just click here.

How Free is The Press Summary Video



For More Such Easy to Remember English Summary do explore this website.

Top Post Ad

Below Post Ad

Advertisement